Social Bookmarking क्या है? (What is social bookmarking?)

Social Bookmarking kya hai – दोस्तों, आज हम सीखेंगे। कीSocial Bookmarking क्या होता है।(social bookmarking kya hai in hindi). जोकि आपके Off Page SEO का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। और साथ ही हम ये भी जानेंगे की आप।Social Bookmarking कैसे करें, Social Bookmarking के फायदेand Top 10 Social Bookmarking sites Name list.

Social Bookmarking क्या है?


किसी भी social media sites पर। अपने किसी भी पेज, ब्लॉग या वीडियो का Link शेयर करना ही Social Bookmarking कहलाता है। आप अपनी जिस भी पेज, ब्लॉग या वीडियो पर social bookmarking करते हैं। तो आपको इससे अच्छा खासा traffic प्राप्त होता है, क्योंकि social media sites पर लिंक शेयर करने से। आपकी साइट पर Back link बन जाता है। Social Bookmarking SEO का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। जिसको करने से आपकी Website की Rank बढ़ेगी।


Social Bookmarking In Hindi

अपनी वेबसाइट या YouTube चैनल पर कितने प्रतिशत अच्छा कंटेंट लिखते हैं या वीडियो बनाते हैं कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना भी अच्छा कंटेंट यूट्यूब पर या वेबसाइट पर डाल दो लेकिन फिर भी, आपकी वेबसाइट और YouTube पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आएगा, क्योंकि आपके लिए अपनी वेबसाइट या YouTube लिंक की मार्केटिंग करना महत्वपूर्ण है, इसलिए वेब साइट का विपणन करने के लिए। इसके लिए हम सोशल बुकमार्क जैसी बहुत सारी साइट का इस्तेमाल है जिसका इस्तेमाल करते हैं। सोशल बुकमार्किंग एक ऐसी प्रक्रिया हो सकती है जो प्रत्येक ब्लॉगर और यूट्यूबर द्वारा आपकी साइट पर अधिक से अधिक traffic(लोगो) कोलाने के लिए नियोजित की जाती है, इसकी सहायता से आप अपनी साइट के लिंक को एक अलग वेबसाइट से जोड़ देंगे ताकि हर कोई उस पर क्लिक करे। स्थान तक पहुँच सकते हैं। जिसकी बदौलत आपकी साइट पर बैकलिंक्स बनने वाले हैं और आपकी वेबसाइट गूगल प्रोग्राम की सबसे ऊंची वेबसाइट पर आने लगेगी। सोशल बुकमार्किंग SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) का एक हिस्सा है।


Social Bookmarking Sites per Back link Kaise Banaye

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर सेव किए गए लिंक से जो भी ट्रैफिक आता है हम उस लिंक को बैकलिंक्स कहते हैं। सोशल बुकमार्क से आने वाला बैकलिंक ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा रैंक और ट्रैफिक के लिए बेहद जरूरी है। अब चाहे No follow हो या Do follow, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बस आपका बैकलिंक उत्कृष्ट गुणवत्ता और उच्च पेज रैंक का है ताकि इस बैकलिंक के साथ, हमारी वेबसाइट पर एलेक्सा रैंकिंग अधिक से अधिक बढ़ती रहे। सोशल बुकमार्किंग साइट्स से बैकलिंक्स कैसे बनाएं यह बहुत आसान है। इसके लिए हम आपको नीचे कुछ वेबसाइट बता रहे हैं, जिन्हें आपको खोलकर उन पर रजिस्टर करना है और अकाउंट बनाना है। अब आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के बहुत सारे लिंक को साइट पर सेव करना है, जितना अधिक आप इस प्रक्रिया को कर रहे हैं, उतना ही अधिक बैकलिंक आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आएगा।

आइये जानते है की social bookmarking कैसे करते है:-

  1. सबसे पहले अपना Browser open करे और उसमे Social Bookmarking Sites लिखे और सर्च करे। जैसे नीचे दिए इमेज में दिखाया गया है। 
  2. उसके बाद आपको वेबसाइट पर Check करना है कि Submit a story, Submit bookmark या Write a Story का कोई Button या कोई tittle है। जैसे नीचे दिए इमेज में दिखाया गया है। 
  3.  तो उस पर क्लिक करे फिर उसमे detail fill करे।जैसे नीचे दिए इमेज में दिखाया गया है। 
  4. और पोस्ट कर देफिर उसका लिंक रख ले।     

       

       

 

Top Social Bookmarking Sites:-

  Benefits of Social Bookmarking in Hindi:-


                                I.            Social bookmarking से आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा back links बना पाओगे।

                              II.            इससे आपकी वेबसाइट की ranking बढ़ेगी।

                           III.            इसका इस्तेमाल कर आप अपनी Website पर बहुत ज़्यादा Traffic(Visitor) ला सकते है।

                            IV.            Social Bookmark में आपको No follow और Do follow दोनों ही प्रकार की Back link मिल जाएगी जो आपकी Website के लिए बहुत अच्छी होगी और इसमें Do follow आपके लिए और अधिक फ़ायदेमंद होगी।

                              V.            इसका सबसे बडा फायदा यह है की आप यहाँ पर Free में अपनी Website और Blog Page की Links का Promotion कर सकते है।

                            VI.            Social Bookmark की मदद से हम अपनी Website की Domain Authority और Page Authority को बढ़ा सकते है और साथ ही इसकी मदद से आपकी Website और Blog Page की Alexa Ranking भी बढ़ती है।

 

अब आपके मन में एक और सवाल रहा होगा कि ये Do Follow और No Follow Links क्या हैं। और अगर आपको Do follow और No follow लिंक के बारे में जानना है तो Next पोस्ट पढ़े




एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने