Classified Ads क्या है? United State & United Kingdom के Traffic को कैसे Target करे?

Classified Ads kya hai – दोस्तों, आज हम सीखेंगे। की Classified Ads क्या होता है। (Classified Ads kya hai in Hindi). जोकि आपके Off Page SEO का ही हिस्सा है। और साथ ही जानेंगे United State & United Kingdom का Traffic कैसे Target करे? यह Tricks उनके लिए ज्यादा फायदेमंद जो Online Business करते है और उनको USA या UK Traffic चाहिए? हम ये भी जानेंगे की आप।Classified Ads post कैसे करें, classified के फायदे and Top Classified sites Name list.

Classified Ads क्या है?


Classified ads जो हम TV में या Newspaper में Ads आते है, इसकी शुरुआत सबसे पहले Newspapers में किया गया था और आज भी Newspaper में Jobs, Notification से related बहुत से Classifies ads को देखा जा सकता है, उन्हें ही डिजिटल मार्केटिंग की भाषा में Classified ads कहते है


वैसे तो Classified ads Listing Paid की एक सूची भी होती है। लेकिन यहां में आपको केवल Free Classified ads Listing यह एक अकेला ऐसा तरीका नहीं है जिसके द्वारा US या UK Based traffic target किया जा सकता है।


Classified ads उस सभी तरीको में एक तरीका है जिसके द्वारा किसी की Country को Target करके Ads display किया जा सकता है और उस Specific region से traffic अपने website और फिर Business तक लाया जा सकता है।


Classified Ad Post करने का सही तरीका क्या है? और कैसे पोस्ट करे?


Classified Ads का मतलब, किसी Website, Product या Services को ऑनलाइन Seal वेबसाइट जैसे Olx, E-Bay जैसे Classifies Site पर list करना, product की Detail Fill करके उसे पोस्ट करते है आइये जानते है की इसे कैसे करते है और इससे क्या फायदा(लाभ) के बारे में थोडा विस्तार से जानते है:-

  1. सबसे पहले आपको अपना कोई भी Browser Open कर लेना है और फिर Google में Classified Site लिख के सर्च करना है, जैसे नीचे दिए इमेज में दिखाया गया है। 
  2. उसके बाद आपको किसी भी वेबसाइट को ओपन कर लेना है और साइट पर Registration कर लेना है उसके बाद आपको ऊपर या साइड में Publish your add, Post an add, add free post करके कुछ बटन दिखेगा उस पर click करे जैसे नीचे दिए इमेज में दिखाया गया है। 
  3.  उसके बाद आपको उसमे अपनी वेबसाइट या प्रोडक्ट की Detail को Fill करना है Ad Post करते समय Category को अच्छे से select करे और थोडा ध्यान दे, ताकि आपका Ad सही लोगो तक पहुच सके और आप ज्यादा से ज्यादा Traffic हासिल कर सके और अपने Business का Conversion rate बढ़ा सके
  4. Classified ads List करते समय Location का भी बहुत ध्यान रखना होता है, ताकि जिस Location आपको Traffic चाहिए वहा से Traffic मिल सके और Business को बढ़ने में Help कर सके
  5. जब भी Classified Create करे तो एक अच्छा सा Ad Title और Description लिखे ताकि देखने के बाद लोग उस पर click करने पर मजबूर हो जाये

  

Classified ads में Image का बहुत role होता है और यह 60% तय करता है की देखने वाला आपके Service या Product में Interested है या नहीं, इसलिए हमेशा Original और Best Quality Image का Use करे

दोस्तों, Classified ad Post करनाबहुत ही profitable free Online business Advertisement Services है. क्योकि आज के समय में ज्यादातर लोग Online Product, Services को search करते है और इसके माध्यम से आप अपने Product Services का free advertisement कर सकते है, और अपने Sales को बढ़ा सकते है। 


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने